नईदिल्ली(media saheb) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि वस्तु एवं सेवाकर परिषद (जीएसटी) के हाल में छोटे व्यापारियों के लिए किए गए सुधारात्मक उपाय कांग्रेस नेताओं की देन है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि छह राज्यों के कांग्रेसी वित्त मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी और बुद्धिमानी पूर्ण सलाह के कारण जीएसटी परिषद सरकार द्वारा पैदा की गई गड़बड़ियों को सुलझा रही है। उन्होंने कहा कि कल लिए गए निर्णय काफी हद तक कांग्रेस के वित्त मंत्रियों द्वारा की गई पहल के कारण थे।
एमएसएमई क्षेत्र को कांग्रेस के वित्त मंत्रियों द्वारा निभाई गई भूमिका से कुछ राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जीएसटी परिषद ने कई सुधार उपाय किए थे। इनमें ‘कम्पोजिशन स्कीम’ के लिए टर्न ओवर की सीमा बढ़ाना, सेवा क्षेत्र में ‘कम्पोजिशन स्कीम’ लाना शामिल थे।