आज खेल जगत में कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, एक नजर खेल जगत में होने वाले मुकाबलों पर.
नई दिल्ली (mediasaheb.com) | जानते है गुरुवार (29 अगस्त) को होने वाले बड़े खेल आयोजनों के बारे में जिनमें ISSF विश्व कप और यूएस ओपन शामिल है.(सभी समय भारतीय समय अनुसार)
क्रिकेट –
भारत ए vs दक्षिण अफ्रीका ए (पहला अनौपचारिक वनडे) (सुबह 9:00 बजे )
दलीप ट्रॉफी
इंडिया ग्रीन vs इंडिया रेड, तीसरा मैच, पहला दिन (सुबह 9:30 बजे )
शूटिंग –
आईएसएसएफ विश्व कप
सरबजोत सिंह, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, गौरव राणा, रविंदर सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष रिले-1) (शाम 6:45 बजे )
मनु भाकर, अभिज्ञान अशोक पाटिल, राही सरनोबत, चिंकी यादव, अन्नू राज सिंह (25 मीटर पिस्टल महिला रैपिड फायर स्टेज ) (शाम 7:00 बजे )
प्रो कबड्डी लीग : सीजन-7
बंगाल वारियर्स vs तमिल थलाइवास (शाम 7:30 बजे )
टेनिस
यूएस ओपन – चौथा दिन (8:30 बजे से)