दुर्ग (media saheb.com)। जिले में इस साल अब तक डेंगू और मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। इसकी वजह कोरोना महामारी के दौरान लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ सफाई का ध्यान रखा जाना बताया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बताया,“पिछले तीन सालों की तुलना में जिले में मलेरिया और डेंगू दोनों के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। जिले में कोराना काल से पहले के वर्षों में मलेरिया और डेंगू बुखार का प्रकोप ज्यादा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इस और काम कर रही हैं कि लोग मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक हों। इसके लिए लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पुराने बर्तन, टायर, गमलों और आसपास पानी इकट्ठा न होने के लिए जागरूक किया गयाहै। साथ ही मच्छरों के लार्वा खत्म करने के लिए गंबूजिया मछली डाली गई है। लोगों को मच्छरदानी बांटी जा रही है। झींट, पाटन और पुरैना इलाकें में इस साल 20,986 मच्छरदानी का वितरण किया गया है। इसी का नतीजा है कि डेंगू और मलेरिया के केस में भारी कमी आई है। पिछले डेढ़ माह में जिले में एक भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है।“
मच्छर से बचाव के लिए ये बरतें सावधानी
- § सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
- § शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।
- § अपने आसपास पानी जमा न होने दें।
- § कूलर का पानी सप्ताह में जरूर बदलें।
- § छतों पर गमले व पुराने टायर आदि में पानी जमा न होने दें।
- § घर व आसपास सफाई रखें।
- § बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह से उपचार कराएं।
पिछले सालों में मलेरिया व डेंगू की स्थिति
साल मलेरिया डेंगू
2021 156 98
2020 159 12
2019 347 115