नई दिल्ली, 28 मई (mediasaheb.com)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर निर्माण मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि पिछले पांच सालों से राम मंदिर निर्माण मुद्दा ठंडे बस्ते में रहा है। अब वक्त आ गया है कि मोदी सरकार अधिग्रहित जमीन मंदिर कमेटी को सौंप दे, जिससे मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
स्वामी ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर में पूजा-पाठ की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद मंदिर निर्माण मुद्दे में तेजी आई। उससे पहले यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में
याचिका दाखिल कर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर पूजा के अधिकार की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को सुनवाई के दौरान मुख्य मामले से अलग कर दिया था।
स्वामी ने अपनी याचिका में कहा था कि पूजा करने का अधिकार प्रत्येक हिंदू को है।
यह अधिकार मिलना ही चाहिए।(हि.स.)