मुंबई, (mediasaheb.com) अजय देवगन आज 50 वर्ष के हो गए। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर लांच हुआ। मुंबई में हुए एक समारोह में इस ट्रेलर को लांच किया गया, जिसमें अजय देवगन के साथ फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। अजय देवगन ने कहा कि ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू और रकूलप्रीत सिंह हैं।
त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित इस फिल्म की कहानी प्यार के रिश्ते में उम्र की अहमियत पर है। इस फिल्म का मी टू आंदोलन से गहरा रिश्ता रहा है। फिल्म के निर्देशक लव रंजन पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। टीवी लेखिका विनता नंदा द्वारा बीस साल पहले कथित रुप से बलात्कार के मामले में आलोकनाथ को आरोपित किया गया है। आलोकनाथ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मी टू के इन आरोपियों को लेकर अजय देवगन ने कहा कि ये इस विषय पर चर्चा के लिए सही मंच नहीं है। आलोकनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगने से पहले उनको कास्ट किया जा चुका था।
आलोकनाथ और निर्देशक लव रंजन इस समारोह से दूर रहे। आगामी 17 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण टी सीरिज और लवरंजन की कंपनी की ने मिलकर किया है। लव रंजन इससे पहले सोनू के सीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा सीरिज की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।(हि.स.)।

