नई दिल्ली, (media saheb.com) जनवरी,2019 में कच्चे तेल का उत्पादन 2847.66 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 11.85 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि(जनवरी,2018) में हुए उत्पादन के मुकाबले भी 4.33 फीसदी कम है। इस दौरान प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 5.43 फीसदी का इजाफा हुआ। जनवरी माह के दौरान रिफाइनरियों में उत्पादन 21944.86 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 0.06 फीसदी ज्यादा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रवक्ता ने जनवरी माह में देश में कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस के उत्पादन और तेल रिफाइनरियों के प्रदर्शन पर जानकारी देते हुए बताया कि एमओपीयू सागर सम्राट और सागर लक्ष्मी के अभाव में डब्ल्यूओ-16 और बी-127 क्षेत्रों(फील्ड) में नुकसान दर्ज किया गया। एनबी प्रसाद(एनबीपी) फील्ड के कुओं में ईएसपी (इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प) संबंधी समस्या आई, जिसके चलते जनवरी 2019 में ओएनजीसी ने 1766.98 टीएमटी कच्चे तेल का उत्पादन किया, जो मासिक लक्ष्य से 12.47 प्रतिशत कम है और जनवरी 2018 में हुए उत्पादन की तुलना में भी 3.80 प्रतिशत कम है।
पिछले जनवरी माह में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2841.45 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्य से 8.75 फीसदी कम है लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि (जनवरी 2018) में हुए उत्पादन के मुकाबले 5.43 फीसदी अधिक है। ओएनजीसी ने 2169.76 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जो मासिक लक्ष्य से 4.21 प्रतिशत कम है लेकिन जनवरी 2018 में हुए उत्पादन की तुलना में 10.44 प्रतिशत ज्यादा है। बीते जनवरी माह के दौरान रिफाइनरियों में उत्पादन 21944.86 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 0.06 फीसदी ज्यादा है लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि (जनवरी 2018) में हुए उत्पादन के मुकाबले 3.62 फीसदी कम है। अप्रैल-जनवरी, 2018-19 के दौरान रिफाइनरियों में कुल उत्पादन 214626.0 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 0.9 फीसदी और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले 1.85 फीसदी ज्यादा है। (हि.स.)