(mediasaheb.com)जगदलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है बताया जा रहा है कि जोगी कांग्रेस के एक युवा नेता अमीन शेख की हत्या हो गई है मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात युवा नेता अमीन शेख अपने दोस्तों के साथ एक गांव (बिल्लोरी) से शहर वापस लौट रहे थे। रास्ते में तेज बारिश की वजह से वे सभी नया बस स्टैंड स्थित दारू भट्टी के पास रुक गए।
उस स्थान पर पहले से खड़े कुछ अमीन से बातचीत करने लगे। बातो बातो में उनके बीच विवाद हो गया अचानक से एक हमलावर ने पीछे से अमीन शेख के सिर पर बियर की बोतल से हमला कर दिया और टूटी हुई बोतल से शरीर पर वार कर दिया गंभीर रूप से घायल हुए अमीन को महारानी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तीन आरोपी फरार बताए जा रहे है।