रिक्टर 4.2 तीव्रता के भूकंप का जमीन से नीचे 10 किलोमीटर में था केंद्र
जगदलपुर, (mediasaheb.com)। संभाग मुख्यालय जगदलपुर और सुकमा में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का झटका शहर के चांदनी चौक, कुमारपारा, धरमपुरा के क्षेत्र में महसूस किए जाने की बात कही जा रही है।
बस्तर संभाग के सुकमा, छिंदगढ, दोरनापाल, कोंटा एवं बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र ओडिशा के मलकानगिरी के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भूकंप के झटके के बाद लोगों में डर का माहौल देखा गया है। जगदलपुर और सुकमा के अलग-अलग जगहों पर झटके महसूस किए गए हैंं। मेडिकल कालेज डिमरापाल में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोगों को भागते हुए देखा गया।
ओडिशा से जारी सूचना के अनुसार जगदलपुर से 34 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर पूर्व दिशा में 4.2 रिक्टर पैमाने की तीव्रता वाला भूकंप आज 12:15 बजे के आसपास महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र बिंदु उड़ीसा के जयपुर के आस-पास होने की बात कही जा रही है। भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर अंदर देश के 18.85 उत्तरीय अक्षांश एवं 82.23 पूर्वी अक्षांश में होना बताया गया है।
इस संबंध में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग के सुकमा जिले और जगदलपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 4.2 रिक्टर पैमाने के भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना बस्तर संभाग से नहीं मिली है। (हि.स.)