छत्तीसगढ़ से मिल रहा है केवल 1300 करोड़ इनकम टैक्स
मुख्यकर आयु्क्त राय वे करदाताओं व सीए को संबोधित किया
रायगढ़(mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त एस एस एस बी राय ने रायगढ़ में आयोजित करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा आयकर सलाहकारों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करदाताओं के द्वारा अदा किए जाने वाले टैक्स से ही सीमाओं की सुरक्षा होती है। क्योंकि सीमा पर जो भी फंड भेजा जाता है वह प्रत्यक्ष कर के संकलन से ही भेजा जाता है। ईमानदारी से टैक्स पटाने पर निर्माण कार्य भी द्रुत गति से हो पाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ का टैक्स कलेक्शन बजट 7300 करोड़ है जबकि यदि एक बड़े टैक्सपेयर एस ई सी एल की कुल टैक्स राशि को हटा दिया जाये तो मात्र 1300 करोड़ ही पूरे छत्तीसगढ़ से एकत्रित होता है जो कि बहुत कम है। 7300 करोड़ के बजट से अभी तक केवल 3060 करोड़ ही आए हैं हमें उम्मीद है कि चौथी एवं अंतिम किस्त के पहले यह टारगेट पूरा हो जाएगा। उल्लेखनीय है की चौथी और अंतिम किश्त की तारीख 15 मार्च निर्धारित है।
छोटे शहरों में इस लिए हो रहे सर्वे,पड़ रहे हैं छापे
मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि रायगढ़ का टारगेट 33 करोड़ है जिसमें से मात्र 15 करोड़ जमा हुआ है जो कि बजट से 16 करोड़ नीचे है। जिसके कारण ही इस बैठक की जरुरत महसूस हुई। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों में विभागीय सर्वे कार्यवाही के दौरान जो डिस्क्लोजर हो रहे हैं वे इस बात का संकेत है कि छोटे शहरों के करदाता अपनी वास्तविक आय को छुपा रहे हैं। विगत दिनों खरसिया बसना सराईपाली रतनपुर जैसे छोटे कस्बाई शहरों में भी आयकर सर्वे हुए हैं जिस में करोड़ों की आय करदाताओं ने सरेंडर की है। यदि करदाता अपना सही सही आयकर नहीं भरते हैं तो ऐसी कार्यवाहियाँ होती रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि सर्वे एवं छापों के बाद सीए एवं अधिवक्ताओं द्वारा अपने पक्षकारों को लंबी कानूनी प्रक्रिया में जाने से बचाना चाहिए अन्यथा उनके पक्षकारों को लंबी कार्यवाही के बाद भी अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। माननीय उच्चतम न्यायालय के एक प्रकरण में आए फैसले को उदाहरण के रूप में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में पक्षकार को न केवल करोड़ों का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा बल्कि लंबी प्रक्रिया के कष्ट को भी झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिक नगद राशि लाने ले जाने पर जो कार्यवाही होती है वह पुलिस करती है जबकि उनके द्वारा आयकर विभाग को प्रकरण सौंपने के बाद विभाग द्वारा न्यायोचित कार्यवाही होती है।
रायगढ़ में खुलेगा संयुक्त आयकर कार्यालय
रायगढ़ में हो रहे विस्तार और औद्योगिक नगरी के रूप में प्रगति पथ पर अग्रसर इस जिले में उन्होंने एक रेंज कार्यालय खोलने की बात कही और बताया कि 2 एकड़ की सरकारी जमीन विभाग को राज्य शासन द्वारा आवंटित कर दी गई है जिस पर कार्यालय बिल्डिंग बन जाने के बाद रायगढ़ में संयुक्त आयकर आयुक्त एवं सहायक आयकर आयुक्त का कार्यालय प्रारंभ हो जायेगा तथा यहां के बड़े करदाताओं को बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त एस के सिंह ने कहा कि विभाग के पास विभिन्न स्रोतों से बहुत सा डाटा एकत्रित होता है परंतु विभाग उन पर सीधे कार्यवाही करने के बजाय करदाताओं को एक मौका देता है कि वह इमानदारी से अपनी कर विवरणी दाखिल करें परंतु जब करदाता की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता तभी सर्वे और छापों की कार्यवाही होती है। आप सभी की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति देखकर मुझे विश्वास है कि विभाग का कर कलेक्शन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा क्योंकि मैं देख रहा हूं कि यहां रायगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के तहसीलों से भी करदाता उपस्थित हुए हैं जो आप लोगों की सकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में अतिरिक्त आयकर आयुक्त बिलासपुर डी के जैन ने कहा कि आयकर दाता को अपनी सही सही आय का आकलन कर उस पर अग्रिम कर देना चाहिए यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उसे ब्याज भरना पड़ता है अतः जैसे जैसे कमाते जाए वैसे वैसे चार किस्तों में अग्रिम कर भी भरते जाए। चौथी एवं अंतिम किस्त की तारीख 15 मार्च है और आप सभी से अनुरोध है कि आप अंतिम किस्त के पहले अपना पूरा टैक्स अदा कर दें। टैक्स नहीं पटाने एवं रिटर्न नहीं भरने पर आयकर विभाग के कानूनों के तहत कार्यवाही हो सकती है जिसमें सजा के भी प्रावधान है अतः ऐसी अप्रिय स्थिति से बचें। इस अवसर पर आयकर अधिकारी मुख्यालय रायपुर सुजीत विश्वास एवं आयकर अधिकारी मुख्यालय बिलासपुर इंद्रजीत राठौर उपस्थित थे।
इन संगठनों के पदाधिकारी हुए शामिल
कार्यक्रम में आयकर सलाहकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बेरीवाल चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल और रायगढ़ चेंबर महामंत्री हीरा मोटवानी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम आभार प्रदर्शन रायगढ़ और जशपुर के आयकर अधिकारी जितेंद्र सिंह ने किया और कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक देवनारायण नायक ने किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के रायगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल प्रदेश सचिव राजेश अग्रवाल खरसिया के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल योगेश कबूलपुरिया युवा चेंबर अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल अब्बास भाई आयकर निरीक्षक संजय पाणिग्रही सीनियर टी ए गणेश साव सूरज सिंह सहित अनाज व्यापारी संघ ,न्यू मार्केट व्यापारी संघ ,सदर बाजार व्यापारी संघ ,श्याम टॉकीज रोड व्यापारी संघ ,होटल व्यापारी संघ, दवा विक्रेता संघ, राइस मिल एसोसिएशन, पूंजी पतरा उद्योग संघ ,जिला उद्योग संघ, स्टेशन रोड व्यापारी संघ, बिल्डर एसोसिएशन रायगढ़ , जिला चिकित्सक संघ, के पदाधिकारियों सदस्यों सहित पत्रकार बंधु सीए एसोसिएशन के सदस्यगण आयकर अधिवक्ता संघ के सदस्य गण , लैलूंगा धरमजयगढ़ खरसिया सरिया बरमकेला सारंगढ़ के सम्मानित करदाता गण सम्मिलित हुए।