रायपुर, (media saheb.com) अवाम ए हिंद संस्था के साथ निशुल्क भोजन वितरण करते हुए विधायकजी जुनेजा रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा अलग ही तरह के जनप्रतिनिधि हैं। वे जनता की दिक्कतों से सीधा वास्ता रखते हैं। अब बरसात का मौसम आ गया है तो वे नागरिकों के भीगने की भी चिंता करते हैं।
यही कारण है कि छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक जुनेजा ने जरूरतमंद लोगों को छाता वितरित किया। जिसे भी उनके इस काम की जानकारी मिली, वो सराहना किए बिना नहीं रहा। वितरण कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि यह छाता आप सब के लिए बरसात का सहारा बनेगा और आपको भीगने और बीमार होने से बचाएगा।
इतना ही नहीं, जुनेजा ने मरीजों को आने जाने सुविधा के लिए अंबेडकर अस्पताल को बैट्री चलित वाहन भेंटकर डीन को चाबी दी। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में असहाय वृद्ध मरीजों के आवागमन सुविधा देने के लिए विधायक ने यह पहल की। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनीत जैन, डॉ, विवेक चौधरी, डॉ विष्णु दत्त मौजूद थे।
ज्ञात हो कि श्री जुनेजा मेकाहारा में ईलाज करवाने आये जरूरत मंद मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं,अस्पताल में आने वाले मरीजों को यह वाहन की सुविधा मिलने से राहत होंगी | श्री जुनेजा ने डॉक्टरों की उपस्थिति में अपने ओर से मरीजों की सेवा में हर संभव प्रयास करते रहने की बात कही!प्रमुख रूप से इस दौरान महापौर एजाज ढेबर,पार्षद अमितेष भारद्वाज,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पाठक, एल्डरमैन सुनील भुवाल,सत्तू सिंह, मनोज राठी, संजय सोनी,विम्पी चावला,दलजीत चावला,बंटी चावला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे |
For English News : the states. news ताज़ा खबरों के लिए : media saheb.com