छ.ग. सराफा एसोसियेशन के नव-नियुक्त पदाधिकारी अध्यक्ष – अनिल बरड़िया, महामंत्री – नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष – सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी की आज दिनांक 3 जून 2021 को छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे हाल मार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर की श्रृंखला में रायपुर के दो दिवसीय हॉल मार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर का समापन संध्या 5ः00 बजे होटल मधुबन सदर बाजार में हुआ । समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी (बीआईएस) भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य प्रमुख श्री गोपीनाथ जी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
दो दिवसीय शिविर बहुत ही अच्छे वातावरण में रायपुर सराफा एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल बरडिया ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सराफा व्यापारियों में रजिस्ट्रेशन के प्रति अच्छी जागरूकता दिखाई दे रही है। हमें उम्मीद है कि हम 15 जून के पूर्व इस शिविर की श्रृंखला के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में अच्छी संख्या के साथ रजिस्ट्रेशन करने में सफल हो सकेंगे। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के मंत्रीद्वय दीपचंद कोटडिया एवं नीलेश सेठ ने जानकारी दी कि दो दिवसीय शिविर में लगभग 100 सराफा व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। और लगभग सौ से अधिक व्यापारियों ने जानकारी ली है। आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, हरख मालू (रायपुर सराफा अध्यक्ष) धरम भंसाली, सुनील बी.सोनी, सौरभ जैन, दीपक डागा, हरीश डागा, महावीर मालू, दीपक कवाड़, कपिल दोषी, महावीर लुंकड, देवेन्द्र सोनी, रविकान्त, अनिल जैन आदि सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही, साथ ही साथ विनायक का हालमार्किंग सेंटर, आभूषण हॉलमार्किंंग सेंटर, नाकोड़ा हॉलमार्किंग सेंटर, सीजीआर हॉलमार्किंग सेंटर, का भी भरपूर सहयोग मिला सभी के सहयोग से हम रायपुर के अंदर सफल आयोजन करने में सफल हुए।
महामंत्री नरेन्द्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले क्रम मंे 4 जून 2021 शुक्रवार को बिलासपुर में, 7 जून 2021 को राजनांदगांव में, 11 जून 2021 को बलौदाबाजार में शिविर का अयोजन होनें वाला है। छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एवं बीआईएस के मार्गदर्शन में छ.ग. सराफा एसोसियेशन व्यापारी हित हेतु सतत् कार्य करने के लिए संकल्पित हैं। इसके पूर्व धमतरी एवं दुर्ग सराफा के सहयोग से धमतरी एवं दुर्ग में दो दिवसीय हालमार्किंग रजिस्टेªशन शिविर का सफल आयोजन कर चुका है।
उपरोक्त जानकारी छ.ग. सराफा के मंत्रीद्वय दीपचंद कोटाडिया एवं नीलेश सेठ (प्रचार-प्रसार) के द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।