रायपुर, (media saheb) विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। साथ ही दिल्ली की टीम छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की तलाश में भी जुटी हुई है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव सोमवार को बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा, बेरला, राजनांदगांव पहुंचकर वहां विकास कार्यों का जायजा लिया। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, चंदन यादव अभी राज्य के दौरे पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तलाश कर रहे हैं। सूत्र के अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस बात की हिदायत जारी की है कि किसी भी वर्तमान विधायक और राज्यसभा के सदस्यों के नाम लोकसभा के टिकट के लिए नहीं चुना जाए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने चंदन यादव के राज्य के दौरे के बारे में बताया कि मंगलवार सुबह 9.30 बजे राजनांदगांव से डोंगरगढ़ पहुंचकर माता बम्बलेश्वरी के दर्शन करके डोंगरगढ़ में आयोजित राजनांदगांव जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर एक बजे राजनांदगाव पहुंचकर शहर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। शाम 5 बजे दुर्ग में शहर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे और रात के 9 बजे वापस रायपुर पहुंचने का उनका कार्यक्रम है। चंदन यादव 13 फरवरी को सुबह नौ बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचकर वे छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रिपोर्ट देंगे। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के सचिव व छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी चंदन यादव एवं मीडिया समन्वयक विकास बजाज ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक कर चुके हैं।
बैठक में रायगढ़ लोकसभा के सभी विधानसभा के प्रतिनिधियों से भी मिलकर उन्होंने संभावित उम्मीदवारों से विस्तृत चर्चा की। साथ ही बैठक में प्रत्याशी चयन के मापदंड और चुनाव के प्रचार प्रसार की तैयारी एवं बूथ मैनेजमेंट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। (हि.स.)।