17 से 21 तक राजधानी में, देश-विदेश के बागवानी विशेषज्ञ होंगे शामिल
रायपुर(media saheb) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा हाॅर्टीकल्चर सोसायटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय 8वीं इंडियन हाॅर्टीकल्चर कांग्रेस का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2019 तक कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के उद्यान वैज्ञानिक तथा बागवानी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
17 जनवरी को हाॅर्टीकल्चर कांग्रेस का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा और इसका समापन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे। उद्घाटन तथा समापन समारोह की अध्यक्षता कृषि, उद्यानिकी तथा जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे करेंगे।
इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान फल, फूल, सब्जियों तथा अन्य उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की नई तकनीकों तथा अनुसंधान एवं विकास पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा तथा विमर्श किया जाएगा। इस दौरान विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों तथा शोधार्थियों द्वारा विभिन्न उद्यानिकी फसलों पर हुए अनुसंधान एवं विकास कार्य पर केन्द्रित शोध पत्र भी प्रस्तुत किये जाएंगे।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एसके पाटील ने बताया कि हाॅर्टीकल्चर सोसायटी ऑफ इंडिया भारत में बागवानी से संबंधित सबसे बड़ी और प्रमुख संस्था है जिसके सदस्य भारत के साथ-साथ विदेशों में भी हैं। इस संस्था का यह 8वां अधिवेशन है जिसमें संस्था के सभी सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में यह अधिवेशन पहली बार आयोजित हो रहा है और यह कृषि विश्वविद्यालय तथा प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान बागवानी से संबंधित समस्त विषयों पर चर्चा तथा विचार विमर्श किया जाएगा तथा इन क्षेत्रों में हुए अनुसंधान एवं विकास के निष्कर्षाें को उद्यानिकी किसानों तक पहुंचाने की पहल की जाएगी।