रायपुर (mediasaheb.com) राज्य शासन के
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा
संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 346.6
मिमी औसत
वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 जुलाई तक रिकार्ड
की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिलें में सर्वाधिक 595.2 मिमी और दंतेवाड़ा
जिले में सबसे कम 223.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार
एक जून से अब तक सरगुजा में 278.4 मिमी, सूरजपुर में 380.4 मिमी, बलरामपुर में 314.9
मिमी, जशपुर में 368.4
मिमी, कोरिया में 304.1
मिमी, रायपुर में 331.5
मिमी, बलौदाबाजार में 443 मिमी, गरियाबंद में 375.8
मिमी, महासमुंद में 315.7
मिमी, धमतरी में 333.1
मिमी, बिलासपुर में 353.1
मिमी, मुंगेली में 253.9
मिमी, रायगढ़ में 295.5
मिमी, जांजगीर चांपा में
365.6 मिमी, कोरबा में 534.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
में 348.4 मिमी, दुर्ग में 373.3 मिमी, कबीरधाम में 298.8
मिमी, राजनांदगांव में 258.4
मिमी, बालोद में 293 मिमी, बेमेतरा में 466.8
मिमी, बस्तर 271 मिमी, कोण्डागांव में 310.3
मिमी, कांकेर में 287.8
मिमी, नारायणपुर में 335.5
मिमी और
बीजापुर में 342.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।(the states. news)
Tuesday, July 1
Breaking News
- भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया
- पोषण ट्रेकर ऐप का प्रशिक्षण निचले अमले को अवश्य दें, अधिकारी करें मॉनिटरिंग : मंत्री सुश्री भूरिया
- प्रमुख अभियंता की तथ्यात्मक रिपोर्ट में शिकायत पाई गई निराधार
- पर्यटकों के लिए मॉन्यूमेंट गुरु है ‘गाइड’- प्रमुख सचिव शुक्ला
- केंद्रीय मंत्री श्री शाह की अध्यक्षता में हुई सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों की ‘मंथन बैठक’
- पीएम-अभीम सहित 15वें वित्त आयोग के कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने किया थाने का निरीक्षण
- देवास जिले में जनजाति वर्ग के हित में की गई कार्यवाही से आयोग संतुष्ट: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का माना आभार
- 59 चिकित्सा शिक्षकों की चयन सूची ज़ारी