रायपुर, ( mediasaheb.com) कल हुए सेलिब्रेशन होटल में रियल बजट कि सामूहिक मीटिंग में रियल बजट के संचालक भोमराज तिवारी, कृष्णाकान्त डोये ने कहा छत्तीसगढ़ बाज़ार में प्रॉपर्टी कि खरीदी-बिक्री में पिछले कुछ महीनो से लगातार उछाल देखने को मिल रही है साथ ही बाज़ार कि
असल तस्वीर और अपना तजुर्बा अपनी टीम व आये हुये क्रेता और विक्रेता साथ साझा किया, आयोजन में शामिल हुये क्रेता-विक्रेता ने भी आयोजको कि बातो का समर्थन कर कहा, आज मार्केट कि वास्तविकता याहि है |
श्री तिवारी ने बताया हमें प्रॉपर्टी खरीदते वक्त किन विशेष
बातो का ध्यान रखना चाहिये|
सही लोकेशन, सही डेवलेपर, जो रेरा से
अधिकृत बिल्डर हो , और बजट विशेष महत्त्व रखता है, रियल बजट के पास रायपुर में 4 लाख से 40 लाख तक
कि प्रॉपर्टी, प्लाट, फ्लैट, रो हाउस,
ऑफिस इन कीमतों पर शहर के बहतरीन लोकेशन में उपलब्ध है, कार्यक्रम के अन्त में अपने
साथियों को एक अच्छी सिख भी दी खरीदार तो है… पर हम उन्हें उनके बजट कि प्रॉपर्टी
नहीं बताते हमें उनके सपनो को खरीदने का साथी बनना है, हमें वो प्रॉपर्टी को खरीदार तक लेजाये जो affordable
प्राइज पर हो |


