मगरलोड (mediasaheb.com )। जोश और जुनून का खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग और बजरंग दल करेली बड़ी और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 9 सितम्बर को शुभारम्भ हुआ। पहले दिन कबड्डी खेल रात्रि 1 बजे तक चलता रहा।इसका समापन 10 सितम्बर को समापन हो गया।कार्यक्रम का उद्घाटन शो मैच करेली बड़ी के आर्ट ऑफ लिविंग और बजरंग दल के बीच हुई दोनो के साथ हुई मुकाबले में रोमांच देखने को मिला।
जिसमे आर्ट आफ लिविंग परिवार ने जीत दर्ज कर कबड्डी स्पर्धा का शुभारम्भ हुए।उसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र ये लोगो के बीच जोश के साथ युवको से कबड्डी खेला गया।जिसमें उम्रदराज टीम ने दमखम दिखाया। 10 सितम्बर को दूर दूर से कबड्डी टीम ने अपना दमखम प्रदर्शन प्रस्तुत की।खेल स्पर्धा को ग्रामीणों समेत आसपास गांव ने लुफ्त उठाया और ताली से स्वागत किया।
कार्यक्रम अतिथि राजेश साहू ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य होता है,कबड्डी में जोश और भरपूर शक्ति का उपयोग कर खेला जाता है जिससे शरीर फुर्तीला होता है।होरी लाल साहू ने खेल को खेल के विधि नियम से खेलने में अनुशासन आता है।खेल में खेल भावना आवश्यक है।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्रीराम साहू,प्रह्लाद निषाद,कमलेश साहू,लखन साहू,गजेंद्र साहू ,डोमार साहू,भागीरथी सोनकर,श्याम लाल ध्रुव,छन्नू निषाद रहे।कार्यक्रम की सहयोग में पोखन यादव,जितेंद्र निषाद,वेदराम साहू,हरिशंकर साहू,नागेश वर्मा,मनोज साहू,तुकेश साहू,यादराम साहू,चंद्रहास साहू, जितेंद्र पाल,हलेश कुमार साहू ,राकेश कुमार,जयनारायण साहू,गौतम साहू,राधे निषाद,बोधन साहू,खिलेश्वर साहू