रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर नया रोस्टर जारी किया है। यह नया रोस्टर एक अप्रैल से लागू होगा। नये रोस्टर के मुताबिक विभिन्न डिवीजन बेंचों में अलग-अलग तरह के मामले की अपील और सुनवाई की जाएगी। जारी रोस्टर में कहा गया है कि डिवीजन बेंच नंबर एक में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश तथा न्यायाधीश पार्थ प्रतीम साहू सभी तरह की रिट अपील, पीआईएल तथा रिट याचिका समेत बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, टैक्स संबंधित केस व टैक्स संबंधित रिट अपील की सुनवाई करेंगे।
साथ ही विशेष तौर पर इस बेंच को सौंपे गए मामले तथा दूसरी डिवीजन बेंच में शामिल सुनवाई मामले को छोड़कर सभी डिवीजन बेंचों से जुड़े सिविल मामलों की सुनवाई भी पहली बेंच में ही होगी। जबकि न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव तथा न्यायाधीश रजनी दूबे की दूसरी डिवीजन बेंच में सभी तरह के अपराध से जुड़े केसों की सुनवाई होगी। कंपनी से संबंधित अपील भी इसी बेंच में सुनवाई की जाएगी। वहीं, न्यायाधीश गौतम भादुरी की एकल पीठ 2006 तक दायर की गई सभी तरह की अपीलों की सुनवाई करेगी। साथ ही चुनाव संबंधी याचिका की भी इसी पीठ में सुनवाई होगी। इसी तरह से सभी डिवीजन बेंचों को अलग-अलग मामले की सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया है। (हि.स.)।


