रायपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के हिकमेटा के जंगल में रविवार को नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से आधा घंटे से भी अधिक समय तक हुई फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। नक्सलियों की संख्या 200 से ज्यादा थी। सूत्रों के मुताबिक, नारायणपुर के हिमकेटा के जंगल में नक्सालियों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर जिले के बासिंगबहार, सोनपुर एवं कोकमेटा कैम्पों से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ईरपानार, कानागांव, ईरकभट्टी क्षेत्र में रवाना की गई थी। इसी दौरान हिकमेटा के पास जंगल में उनकी 200 से अधिक नक्सालियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। जबकि, अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सली अपने घायल साथियों को भी साथ लेते गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान को रायपुर भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक घायल जवान के बारे में अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हो सकी थी।(हि.स.)
Previous Article20 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ रूपए का क़र्ज़ माफ
Next Article सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बीस अरब डॉलर के अनुबंध