4 % से घटाक 2%प्रतिशत, हरेली पर मुख्यमंत्री बघेल का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा
रायपुर, ( mediasaheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व पर प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है।श्री बघेल ने राज्य शासन द्वारा रेरा में मंजूरी प्राप्त रियल स्टेट प्रोजेक्टों पर रजिस्ट्री शुल्क चार प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत करने की घोषणा की है। इस घोषणा से मकान का सपना संजोए आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ बाज़ार में प्रॉपर्टी कि खरीदी-बिक्री में पिछले कुछ वर्षो से गति धीमी दिख रही थी अब सरकार के इस फैसले से प्रॉपर्टी बाज़ार में उछाल आना लगभग तय है, इस फैसले से प्रॉपर्टी के क्रेता – विक्रेता के चहरे में फिर ख़ुशी झलक रही है, प्रॉपर्टी व्यापर के जानकर कृष्नकांत डोये, भोमराज तिवारी , भारत राने , सिद्धार्थ गांगुली, के साथ अन्य जानकारों ने भी यही कहा कि अब छत्तीसगढ़ में घर खरीदने का सपना पूरा होगा |


