रायपुर, (mediasaheb.com) नर्सिंग यूनियन के द्वारा आज नया रायपुर स्थित नेशनल हेल्थ मिशन संचालक कार्यालय में मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला से चर्चा कर ज्ञापन दिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सूचनानुसार2017 – 2018 पूर्व मे CHO भर्ती परिक्षा में नर्सिंग आवेदकों से आवेदन मँगाए गए थे!जिसमें वर्गनुसार 100 sc 200 obc एवं 300 सामन्य वर्ग से शुल्क लिया गया जिसमें CHO परिक्षा पूर्व ही नर्सिंग के प्राप्तांक के आधार पर अयोग्य कर दिया गया था|
जिसमें प्रमुख रूप से GNM एवं पोस्ट बेसीक के आवेदकों को अयोग्य घोषित कर दिया था!इसे देखते हुएँ नर्सिंग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी का कहना हैं की इस वर्ष 2019 CHO भर्ती परिक्षा मे नर्सिंग के प्राप्तांक के आधार पर न लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य सेवक नर्सिंग काउंसिल के पंजीकृत बेरोज़गारों को ध्यान में रखते हुएँ, Bsc नर्सिंग ,Gnm नर्सिंग,पोस्ट बेसीक नर्सिंग के सभी फ़ार्म भरे समस्त बेरोज़गार को योग्यतानुसार परिक्षा में बैठने हेतु अवसर दिया जाएँ|
अगर मिशन संचालक के द्वारा जल्द हमारी माँगो पर विचार नहीं किया गया नर्सिंग यूनियन के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाक़ात चर्चा कर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवक बेरोज़गार ग्रामीण ,आदिवासी युवा हित में न्याय की माँग करेंगे|
आज ज्ञापन देने में महेंद्र कुमार,अलिशा ,दीपेन्द्र सिन्हा,रामकृष्ण,नोमेश, जितेंद्र,नारायण, सोमन लाल,मोहन, आशीष,भारत,प्रकाश,चंदन,मुकेश,राहुल ,कौशल गंजीर,भुपेंद्र नाग,देव,दुर्गेश्वरी,लक्ष्मी,नेतराम,आशि जोशी,लखन चौहान,दिनेश पटेल ,सक्रिय सदस्य लोकेश सिन्हा,मो.आरिफ़ एवं समस्त उपस्थीत रहे|

