रायपुर (media
saheb.com) रेल्वे ने
छत्तीसगढ़ को उत्तरप्रदेश के कानपुर एवं नवतनवा-गोरखपुर से जोड़ने वाली 3 ट्रेनों
को स्पेशल ट्रेन के रूप चलाने की मंजूरी दे दी है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिव
प्रसाद ने आज यहां बताया कि दुर्ग कानपुर के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली बेतवा एक्सप्रेस के स्थान पर 08203/08204 स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से
शुरू होगी। यह ट्रेन 10 जनवरी को
दुर्ग से कानपुर के लिए रवाना होगी जबकि कानपुर से दुर्ग के लिए 11 जनवरी को
रवाना होगी। सप्ताह में 2 दिन
रविवार और मंगलवार को दुर्ग से तथा सोमवार एवं बुधवार को कानपुर से चलेगी।(वार्ता)(the states. news)
Previous Articleराजधानी में किसानों का आन्दोलन 41 वें दिन भी जारी
Next Article वादा किया हैं तो, उसे निभाना भी पड़ेगा- डा.रमन सिंह