कोरबा, (mediasaheb.com) निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रामकुमार सोनकर (52) की गुरुवार रात मौत हो गई। कलेक्टर किरण कौशल ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि रामकुमार सोनकर दिल का दौरा पड़ा था।
मृतक के पुत्र सुखनंदन का आरोप है कि यदि समय पर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जाता तो वह बच जाते। वह मिनिमाता गर्ल्स कॉलेज में चपरासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (हि.स)।