नई दिल्ली, (mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बेगूसराय से उम्मीदवार गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग ने उनके एक बयान पर नोटिस दिया है। आयोग ने उनके बयान को धार्मिक भावना जगाकर वोट मांगने से जुड़ा बताया है। उनका बयान आदर्श आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है। ऐसे में उन्हें नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर अपना जवाब देना होगा।
आयोग ने अपने नोटिस में उनके बयान का जिक्र किया है। 24 अप्रैल को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में उन्होंने कहा था, ‘…जो वंदेमातरम नहीं कह सकता, जो भारत की भूमि को नमन नहीं कर सकता, अरे गिरिराज के तो बाप-दादा सिमरिया घाट में गंगा किनारे मरे उसी भूमि पर कब्र भी नहीं बनाया, तुम्हें तो तीन हाथ का जगह भी चाहिए अगर तुम नहीं कर पाओगे तो देश कभी माफ नहीं करेगी….।’’ इस बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।(हि स)।


