लोकपाल समिति का सदस्य बनने के बाद छोड़ा पद, जस्टिस प्रशांत मिश्रा होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रायपुर, (mediasaheb.com) लोकपाल समिति के नवनियुक्त सदस्य छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें पिछले साल जुलाई में छत्तीसगढ़ का चीफ जस्टिस बनाया गया था। जस्टिस त्रिपाठी के चीफ जस्टिस के पद से इस्तीफा देने के बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
जस्टिस प्रशांत मिश्रा मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं। दरभा के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के सारे बड़े नेताओं की हत्या की घटना की जांच भी जस्टिस प्रशांत मिश्रा के ही पास है। जस्टिस त्रिपाठी इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले थे। जस्टिस त्रिपाठी बुधवार को सदस्य पद की शपथ लेंगे। (हि.स.)।