बीजिंग, (media saheb.com) चीन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान को अपना पहला विमानवाहक पात ‘लाउनिंग’ नहीं बेचेगा और ना ही इस तरह की कोई योजना है।
चीन ने आगे कहा कि दूसरे देशों को अपने नौसैनिक जहाज बेचने से पहले कड़े निश्चित सिद्धान्तों का पालन करना होता है। विदित हो पाकिस्तानी मीडिया में इस आशय की खबर छपी थी कि चीन पाकिस्तान को अपना पहला विमान वाहक पोत बेचेगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा, “ मैंने अभी तक वह रिपोर्ट नहीं देखी है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं। लेकिन दूसरे देशों को अपने नौसैनिक जहाज बेचने के दौरान चीन हमेशा से अपने नियम और सिद्धान्तों का पालन करता रहा है।
” समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, चीनी सरकार ने इस तरह का कोई सौदा कभी नहीं किया है और न ही ऐसी कोई योजना बनी है। एक चीनी रक्षा विशेषज्ञा सोग जांगपिंग ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह झूठे है। चीन का यह पहला विमान वाहक पोत प्रशिक्षण और युद्ध दोनों जगह काम आता है, इसलिए इसे बेचने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि चीन के पास पाकिस्तान को बेचने के लिए अतिरिक्त पोत नहीं हैं।(हि.स.)।