बीजिंग,(media saheb) चीन ने ऐसा समुद्री रडार विकसित किया है जो पूरे भारत के आकार के भू-भाग पर नजर रख सकता है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि घरेलू स्तर पर विकसित किए गए इस रडार प्रणाली के जरिए चीनी नौसेना देश के समुद्री इलाकों पर पूरी तरह से नजर रख सकेगी। इसके साथ ही यह दुश्मन के जहाजों, विमानों और मिसाइलों से आते खतरे को लेकर काफी पहले ही सेना को सतर्क कर देगा।
समाचार पत्र साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज के शिक्षाविद लियू योंगतान को चीन के रेडार टेक्नॉलजी को उन्नत करने का श्रेय दिया जाता है। चाइनीज अकादमी ऑफ इंजिनियरिंग का भी इसमें अहम योगदान है। इस आधुनिक कॉम्पैक्ट साइज के रेडार की सबसे बड़ी खासियत है कि पीएलए नौसेना के विमानवाहक बेड़े में तैनाती के बाद यह किसी एक हिस्से की नहीं, बल्कि भारत के आकार के इलाके पर लगातार निगरानी कर सकता है।
चीन के लिए यह रेडार कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति ने इस रडार को विकसित करने के लिए लियू योंगतान और एक अन्य सैन्य वैाज्ञानिक कियान क्विहू को विज्ञान के क्षेत्र में दिए जाने वाले देश के सबसे बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया। (हि.स.)।