बीजिंग, (media saheb) उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने अपना चीनी दौरा खत्म कर बुधवार को ट्रेन से स्वदेश रवाना हो गए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। किम के इस दौरे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रत्याशित दूसरी शिखर बैठक से पहले मित्र देश चीन के राष्ट्रपति के साथ रणनीतिक मुलकात के रूप में देखा जा रहा है। विदित हो कि किम मंगलवार को बीजिंग पहुंचे थे। उन्होंने अपने एक मात्र बड़े राजनयिक मित्र शी जिनपिंग से मुलाकात की। दिखावा के तौर पर उन्होंने चीन में एक फैक्ट्री का भी दौरा किया।
वह चीनी राष्ट्रपति के आमंत्रण पर बीजिंग आए थे। हालांकि परमाणु परीक्षण के बाद प्योंगयांग और बीजिंग के रिश्ते में खटास आ गया था। दरअसल किम के इस दौरे को गुप्त रखा गया था। इसको लेकर सिर्फ इतना ही पता चला कि उत्तर कोरियाई शासक बीजिंग में हैं। इस संबंध में ना तो चीनी अधिकारियों ने कुछ कहा है और ना ही प्योंगयांग ने ही कोई टिप्पणी की है। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, किम और शी के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पत्नी के साथ ग्रेट हॉल में भोजन किया। माना जाता है कि मंगलवार को उत्तर कोरिया के शासक का जन्म दिन भी था।(हि.स.)