नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । शाहजहांपुर में छात्रा के अपहरण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आज कुछ महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने का मसला उठाया और कोर्ट से मामले पर संज्ञान लेने को कहा।
शुरू में सुप्रीम कोर्ट ने उनसे हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा। बाद में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आप कागज़ात सौंप दीजिए। सुनवाई पर विचार किया जाएगा। वकीलों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि एक बार फिर उन्नाव केस की पुनरावृत्ति हो, मामले में कॉलेज के निदेशक और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप है।
उल्लेखनीय है कि कानून की पढ़ाई करने वाली 23 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर यौन शोषण का आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट किया था। उसके बाद वह लड़की पिछले 24 अगस्त से गायब है। इसे लेकर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और आपराधिक धमकी देने मामला दर्ज किया गया है। (हि.स.)