नई दिल्ली, (media saheb) एक दौर में समता पार्टी की अध्यक्ष और जॉर्ज फर्नांडीस की करीबी रही जया जेटली अस्पताल से लेकर उनके घर तक साए की तरह साथ रहीं। उन्होंने जॉर्ज को काफी करीब से जाना और समझा। उनका कहना है कि जॉर्ज दुनियावी चमक-दमक और लोक दिखावे से हमेशा दूर रहते थे। यहां तक कि घर से बाहर जाते समय वह कोई भी कपड़ा पहनकर निकलते तो आईना नहीं देखते थे। जया जेटली ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा, “जब जॉर्ज की तबीयत बिगड़ी तो उनकी पत्नी लैला कबीर ने ही मुझे फोन करके जानकारी दी।
” उन्होंने बताया कि उनके बेटे के विदेश से आने के बाद दिल्ली में ही बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके साथ ही जया ने जार्ज फर्नांडीज से जुड़ी हुई कई सारे संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि जॉर्ज साहब मजदूरों और कमजोर लोगों के एक बड़े नेता थे। वे अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। जो लोग भी उनसे मिलने आते थे उन लोगों की इस बात पर वे गौर करते थे कि कौन आदमी अपने काम से मेरे पास आया, कौन दूसरे की मदद करने के लिए आया और कौन पैसे के लिए मेरे पास आया। वे यह सब देखकर लोगों की मदद करते थे। जया ने आगे बताया कि वे ईमानदार लोगों को ज्यादा पसन्द करते थे।
जया ने यह भी बताया कि वे किसी भी तरह का कपड़ा पहनकर बिना आईना देखे ही निकल जाते थे। उनको यह देखने का बिल्कुल शौक नहीं था कि मैं इस कपड़े को पहनकर कैसा दिख रहा हूं। आपको बता दे कि फर्नाडीज का पार्थिव शरीर एम्स से एम्बलिंग के बाद दक्षिणी दिल्ली में उनके पंचशील पार्क कालोनी में आवास पर करीब एक बजे लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जया जेटली शाम तक उनके घर पर ही मौजूद थी। (हि.स.)।