रायपुर /भिलाई, (mediasaheb,com) सतीश जैन कृत हाल ही में रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म हस झन पगली फंस जाबे इन दिनों सिनेमा घरों में काफी धूम मचा रही है। इस बीच भिलाई के चन्द्रा मोर्य टॉकीज से एक मामला सामने आया है कि फिल्म देखने के दौरान एक दर्शक ने अपने मोबाइल फोन से फेसबुक लाइव चला रहा है और यह लाइव कम से कम 40 मिनट का लाइव चला चुका था तभी टॉकीज के लोगों ने उसे पकडा और मोबाइल को जब्त कर उस लाइव विडियो को डिलीट करने को कहा है। तथा उस दर्शक को समझाईश देते हुए माफीनाम लिखवाया और भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने की अपील की। फिल्म के निर्माता छोटेलाल साहू ने कहा कि यदि दर्शकवर्ग द्वारा सिनेमा घरों में फिल्म की विडियो क्लीप या फेसबुक लाइव को सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं तो उस पर मानहानि का दावा किया जाएगा। साथ ही साथ कॉपीराइट एक्ट के तहत फिल्म के निर्माता के द्वारा एक करोड का मानहानि का दावा भी किया जाएगा। वैसे आपको बता दे कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं दर्शकों का कहना है कि सन् 2000 में आयी फिल्म मोर छईयां भुईयां पारिवारिक व मनोरंजन से भरपूर था ठीक उसी तरह हस झन पगली फंस जाबे फिल्म में है।
चन्द्रा मोर्य टॉकीज से फेसबुक लाइव बनाकर सोशल मीडिया पर कर रहा था वायरल : निर्माता छोटेलाल

Previous Articleकांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ली अंग्रेजी में शपथ
Next Article कनाडा में लकमा, ट्रेड एंड कॉमर्स पर हुई चर्चा