श्रीनगर, (mediasaheb.com) जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम ने कहा कि कश्मीर घाटी में लगी पाबंधियों को धीरे धीरे हटा लिया जाएगा। शनिवार से कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे टेलिफोन की सुविधा शुरू की जाएगी। सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई और ईद के समय भी लोगों को काफी छूट दी गई थी। इसके अलावा हज करके लौट रहे यात्रियों को भी पूरी सुविधा दी जा रही है।शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुब्रमण्यम ने ऐलान किया कि पिछले 12 दिनों में जम्मू-कश्मीर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और न ही एक भी आदमी की जान नहीं गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और हम भी कश्मीर घाटी से पाबंदियां हटा रहे हैं। शुक्रवार को सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है और इसके बाद सरकारी स्कूलों को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा।
सुब्रमण्यम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण विकास करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है और सरकार इस समय ऐसे संगठनों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है जो पिछले लम्बे समय से कश्मीर घाटी में आतंकवाद व अलगाववाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35ए को हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में हालात खराब ना हों, इसी के चलते कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। (हि.स.)।