किसानों के साथ दिखावा और जवानों के साथ धोखा – अमित
रायपुर, (media saheb.com) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा एक तरफ तो छत्तीसगढ़ का गृह मंत्रालय कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ हैं वहीं दूसरी तरफ नौकरी, नियुक्ति, नियमतीकरण और भर्ती की चिंता में छत्तीसगढ़ के बेरोजगार जवानों की नींद उड़ गई हैं। अमित जोगी ने कहा मेरे तीन दिन के उपवास के बाद बाकी सब विभाग तो जागे पर गृह मंत्रालय अभी भी गहरी नींद में हैं।
श्री जोगी ने कहा जिस प्रकार प्रदेश के गृहमंत्री जी विगत विधानसभा में सत्र के दौरान एक वरिष्ठ सदस्य के प्रश्न पर देश के वर्तमान प्रथम नागरिक, महामहिम राष्ट्रपति जी का नाम नहीं बता सके, महामहिम राष्ट्रपति महोदय का नाम भूल गए और नए विधानसभा भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की तिथि भूल गए। उसी प्रकार माननीय गृह मंत्री महोदय जी अपनी ही पार्टी का जनघोषणा पत्र में लिखी हुई बातों को भी भूल गए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था।
अमित ने कहा राज्य में कांग्रेस की सरकार बने 19 महीनें हो गए पर दुर्भाग्य हैं कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया अभी भी लंबित हैं। न जिला पुलिस बल अभ्यर्थिंयों का फिजीकल टेस्ट शुरू हुई, न सीएएफ वेटिंग लिस्ट वालों की रिक्त पदों में नियुक्ति हुई, न एसआई भर्ती पर कोई कार्यवाही हुई और न ही आरक्षकों की वेतन में वृध्दि हुई। अमित जोगी ने कहा जैसे सरकार ने किसानों का कर्जा माफ, धान खरीदी करने के वादों को पूरा करने का दिखावा किया था वैसे ही जवानों को रोजगार नहीं देकर उनके साथ धोखा किया हैं। अमित जोगी ने कहा प्रदेश में भयंकर कोरोना महामारी काल के दौरान युवा बेरोजगारों की हालात यह हो गई हैं कि यदि बेरोजगार साथी कोरोना से बच भी गए तो भूख से नहीं बच सकेंगे।