न्यूयॉर्क, (mediasaheb.com) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने पाकिस्तान की ओर से मिग विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के कदम को स्वागत योग्य बताया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि एंटोनियो गुतेरस ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत और पाकिस्तान अधिकाधिक संयम बरतेंगे। उन्होंने कहा कि महासचिव दोनों देशों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सेना की ओर से शुक्रवार की दोपहर बाद भारतीय सेना को सौंप दिया जाएगा। इसके लिए वाघा बार्डर पर सभी अपेक्षित तैयारियां की जा रही हैं।(हि स)।