कोरबा, (mediasaheb.com ) जिले में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो चुका है। इस दौरान अब भी कई निजी व प्राइवेट स्कूल सुबह संचालित किए जा रहे हैं। जिसके चलते बच्चों को गर्मी के बीच अध्यापन करना पड़ रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। भीषण गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शनिवार शाम डीईओ ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले के निजी व प्राइवेट स्कूल गर्मी को देखते हुए डीईओ सतीश पाण्डे ने स्कूल बंद करने का आदेश सभी निजी व प्राइवेट स्कूलों को जारी किया है। जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान अब भी कई निजी व प्राइवेट स्कूल सुबह संचालित किए जा रहे हैं। जिसके चलते बच्चों को गर्मी के बीच अध्यापन करना पड़ रहा है।
इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीईओ ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत आगामी दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल संचालन के दौरान उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्धारित समय पर किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन भी समय पर बनाकर बच्चों को खिलाने कहा गया है। गौरतलब है कि जिले के कई स्कूल भी अपने बनाए समय के अनुसार ही संचालित कर रहे हैं। गर्मी से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। (हि.स.)