विभागों ने झांकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का किया प्रदर्शन
रायपुर, (media saheb) गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही जंगलवार कॉलेज कांकेर के अश्वदल के द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
नर्तक दल द्वारा गौर माड़िया नृत्य, पंथी नृत्य तथा सरगुजा क्षेत्र के दल ने वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी गई। विभाग के द्वारा प्रदर्शित किए गए झांकियों मे कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी शीर्षक पर झांकी का प्रस्तुतिकरण किया गया।
आदिमजाति विकास विभाग द्वारा देवगुड़ी, ग्राम उद्योग विभाग द्वारा ढोकरा कला, समाज कल्याण विभाग द्वारा तृतीय लिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह, खेल विभाग द्वारा मलखम, लोक निर्माण विभाग द्वारा अटल नगर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन व एक्सप्रेस वे, जल संसाधन विभाग, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर, वन विभाग, नगरीय निकाय, उर्जा विभाग, जेल एवं सुधारात्मक विभाग के द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया गया।