सुकमा,(mediasaheb.com) बुधवार की सुबह 198 मतदान दलों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया। एहतियातन रास्ते भर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई हैं। कुछ मतदान दल वाहनों में रवाना हुए हैं तो संवेदनशील क्षेत्रों में 40 मतदान दल पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुचेंगे, लेकिन सभी के चेहरे पर दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले का असर देखने को मिल रहा है। सुकमा के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार की सुबह करीब चार बजे से ही ईवीएम सहित अन्य मतदान सामाग्री वितरित की गई। पहले सुबह पांच बजे मतदान दलों को निकलना था, लेकिन दंतेवाड़ा में हुए नक्सली घटना के बाद मतदान दलों की रवानगी में देरी हुई है। सबसे पहले पूरे सड़क मार्ग पर सुरक्षाबल तैनात हुए, कड़ी आरओपी लगाई गई, फिर करीब आठ बजे से मतदान दलों की रवानगी का शिलशिला शुरू हुआ है। सुकमा के एसपी डीएस मरावी ने कहा कि हमारे मनोबल पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा है। सफल व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हम पूरी तरह आस्वस्त हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हम पूरी तरह आस्वस्त हैं, चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटेगा। (हि.स.)
Previous Articleअमेरिका ने 35 देशों की यात्रा के संबंध में जारी की चेतावनी
Next Article मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज चुनाव आयोग ने रोकी