(mediasaheb.com) निर्माता नितीन मोदी और निर्देशक शिवा रिंदन की क्राइम थ्रिलर ‘कैंडी ट्विस्ट‘( Candy Twist ) के ट्रेलर को कास्ट क्रू की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर फिल्म के तीन गीतों को भी दिखाया गया।
निर्देशक शिवा रिंदन ने बताया यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है। ‘कैंडी ट्विस्ट’ नाम क्यों, तो उन्होंने स्पष्ट किया किया कैंडी सुंदरियों का प्रतिनिधित्व करता है। इस फिल्म में अपराध में उनकी भी भागीदारी है। आपको कहानी में कई ट्विस्ट मिलेंगे इसलिए यह नाम पूरी तरह सार्थक है।
अक्षय खरदिया, दिव्या सिंह, परी चौधरी, शिवा सिंह, आरती जोशी अभिनीत इस फिल्म में संगीत दिया है डिनेरो ऐश और ग्रेग डिसोजा की जोड़ी ने। छायांकन ज्ञान गौतम और नृत्य निर्देशन इशाक खान का है। वितरण और मार्केटिंग का जिम्मा इंडियन टाकीज के पास है फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी। #Trailer #Candy #Twist ( हि स )