बिलासपुर (mediasaheb.com ) कोल इण्डिया लिमिटेड अपेक्स जेसीसी (ज्वाईट कन्सल्टेटिव कमेटी) के सदस्यों डाॅ. बी.के. राॅय, नाथूलाल पाण्डेय, रमेन्द्र कुमार, डी.डी. रमानन्दन, व्ही.पी. सिंह ने आज दिनांक 03.08.2019 को एसईसीएल कुसमुण्डा, गेवरा माईन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर इनके साथ एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. -हजया, निदेशक तकनीकी संचालन आर. के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) मनोज कुमार प्रसाद एवं एसईसीएल संचालन समिति के सम्माननीय सदस्य सर्वश्री हरिद्वार सिंह, जे.एस. सो-सजय़ी, अवधराज सिंह, के. पाण्डे तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।
कोलइण्डिया लिमिटेड अपेक्स जेसीसी (ज्वाईट कन्सल्टेटिव कमेटी) के सदस्यों ने सर्वप्रथम एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन के
साथ एसईसीएल कुसमुण्डा व्यूव प्वाईंट, कुसमुण्डा माईन, कुसमुण्डा शावेल डम्पर बेन्च व कुसमुण्डा सायलो का रीक्षण
किया उपरांत गेवरा माईन, गेवरा साईलो, गेवरा व्यूव प्वाईंट का निरीक्षण किया गया। कोलइण्डिया लिमिटेड अपेक्स जेसीसी (ज्वाईट कन्सल्टेटिव कमेटी) के सदस्यों ने निरीक्षण उपरांत एसईसीएल की उत्कृष्ठ कार्यसंस्कृति की भूरी-ंउचयभूरी प्रशंसा की और आशा जाहिर की एसईसीएल हमेशा की तरह इस वर्ष भी कोलइण्डिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक कम्पनी बनी रहेगी तथा कम्पनी की दक्षता एवं उत्कृष्टता कोयला उद्योग में अनुकरणीय उदाहरण बनकर प्रस्तुत होंगे। सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान कुछ आवश्यक सु-हजयाव दिए जिस पर एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन ने समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व दिनांक 02.08.2019 को कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में उत्पादन एवं उत्पादकता में अभिवृद्धि विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया था।