रायपुर, प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार, कोरोना वायरस की विश्वव्यापी आपदा के निवारण के लिए विशेष आध्यात्मिक प्रयोग जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए करेंगे। डॉ. प्रणव पण्ड्या,प्रमुख शांतिकुंज के निर्देशानुसार सभी परिजन सुबह 8 बजे से 9 बजे अपने घरों में गायत्री यज्ञ किये ।इस यज्ञ में विशेष औषधि से बने हवन सामग्री से आहुतियां प्रदान किये गये ।साथ ही गायत्री मंत्र,महामृत्युंजय मंत्र से सभी घरो में समूह जप साधना हुये। शाम 5 बजे से दीपक जलाकर घरो के द्वार पर आपदा प्रबंधन में लगे,चिकित्सक, नर्स,सेना ,आदि लोगो के सम्मान में शंख,घण्टी,थाली एवम ताली ध्वनि की गई । रायपुर जिले में 22 मार्च को लगभग 500 घरो में यज्ञ हुये,समूह साधना हुई। छ. ग जोलन समन्वयक दिलीप पाणिग्रही ,जिला समन्वयक लच्छुराम निषाद ने बताये कि 22 मार्च को पूरे देश मे लाखो घरो में यज्ञ हुये, जिससे पर्यावरण शुद्ध, घरो के वातावरण कीटाणु,वायरस मुक्त ,व्यक्तिगत रोगप्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होगी ।यज्ञ में विशेष औषधि घी,कपूर,गिलोय,तुलसी,चंदन,देवदारु,नागरमोथा, आदि के साथ गायत्री मंत्र,महामृत्युंजय मंत्र,सूर्य मन्त्र,रुद्र मन्त्र,कृमि नाशक मन्त्र,कृमि सुरक्षा मन्त्र आदि से आहुतियां प्रदान कि गई।
Previous Articleसुकमा नक्सली हमले पर JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी का बयान
Next Article फिल्म इंडस्ट्रीर अब प्रोफेशनल हो गयी है : संजय दत्त