बीजिंग, 28 जनवरी (हि.स.)। कोरोना (#Corona_virus ) की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की टीम गुरुवार को वुहान शहर पहुंच गई है। टीम को 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना होगा, इसलिए एक होटल में रखा गया है।
रिसर्चर्स की टीम इसके बाद अपना फील्ड वर्क शुरू कर सकती है। जिस होटल में टीम को रखा गया है वहां पर बैरियर लगा दिए गए हैं और मीडिया को जाने की अनुमति नहीं है। बस के जरिए रिसर्चर्स की टीम को दूसरे होटल में बस से ले जाया गया। यह टीम हुआनन की उस सी फूड मार्केट में भी जाएगी जहां पर चीन में संक्रमण के पहले मामले सामने आए थे।(हि.स.) (the states. news)