COVID-19 मामले में राजधानी रायपुर ने देश के बड़े शहर
लख़नऊ, भोपाल, इंदौर, जयपुर को पछाड़ा।
जागो सरकार
जागो, मौत का गढ़, ना बन जाए छत्तीसगढ़ – अमित
रायपुर,
(media saheb.com) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने
सुनामी के तरह कोरोना के कहर से लगातार बढ़ते हुए संक्रमण और होने वाली मौत
पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब
“कोरोना केपिटल” बन गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में रायपुर
ने देश के बड़े शहर जयपुर, लखनऊ, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है, रायपुर शहर देश के सबसे गम्भीर कोरोना
संक्रमण वाले शहरों से कहीं आगे निकल गया ।
अमित जोगी ने कहा
राजधानी में कोरोना मरीजों को ना तो बेड मिल रहा है ना ही सही ईलाज, कहीं परिजन कोरोना मृत के शव के लिए हंगामा
कर रहे है, तो कहीं उनके अंतिम संस्कार पर सवाल उठ रहे है, अव्यवस्था और लापरवाही का आलम यह है कि
राज्य के सबसे पुराने शासकीय अस्पताल डीकेएस में जीवित व्यक्ति को भी मृत बताकर
उनके घर वालों को मृत्यु होने की सूचना दी जाती है और ऐसे संकट की घड़ी में उन्हें
और परेशान किया जाता है ।
वहीं कांग्रेस का ही एक कार्यकर्ता रोते बिलखते स्वास्थ्य विभाग और एम्स के अव्यवस्था की पीड़ा फेसबुक में साझा करता है कि किस प्रकार उसके कोरोना पीड़ित बुजुर्ग पिता का उचित ईलाज नहीं होता है और उसे मरने के लिए अकेले छोड़ दिया जाता है ।
अमित जोगी ने कहा यह सब देखकर और भयख़ाकर कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट आने के बाद कोरोना मरीज अपना मोबाईल बंद कर रहे है, अपना पता ग़लत बता रहे है। यह भी
संक्रमण फैलने का एक बड़ा कारण है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में
चारों तरफ अफरा तफरी और हाहाकार मची हुई है। आखिर इस लापरवाही और अव्यवस्था
के लिए कौन जिम्मेदार है ?
अमित जोगी ने कहा
अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो छत्तीसगढ़ कहीं मौत का गढ़ न बन जाए।