कोटा शिशु चिकित्सालय अस्पताल में 100 शिशुओं की मौत हो चुकी है
कोटा /नई दिल्ली, (mediasaheb.com) राजस्थान (#Rajasthan ) के एक अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है जिसपर लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद ओम बिरला ने एक बार फिर पत्र लिखकर राज्य सरकार को संवेदनशीलता दिखाने और उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को कहा है।
ट्वीट के माध्यम से लोकसभा (#Loksabha ) अध्यक्ष ने कहा, “राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (#CMAshokGahlot ) को पुनः स्मरण पत्र भेजकर संसदीय क्षेत्र कोटा (#Kota ) के जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (#Hospital ) में शिशुओं की असमय मृत्यु की प्रतिदिन बढती संख्या को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा सुविधाओं के मजबूत बनाने के लिये आग्रह किया।”
इस अस्पताल में 100 शिशुओं की मौत हो चुकी है। भाजपा (#BJP ) और मायावती ने कांग्रेस (#Congress ) शासित राज्य सरकार (#StateGovt. ) की आलोचना की है। जयपुर (#Jaipur ) के 251 किलोमीटर दूर कोटा शहर के सरकारी जेके लोन अस्पताल (#Hospital ) में दिसंबर के आखिरी दो दिनों में कम से कम नौ शिशुओं की मौत हुई है। अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या अस्पताल (#Hospital ) के कर्मचारियों की लापरवाही से मौतें हुई हैं। (हि.स.)।