अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
मुंबई ( mediasaheb.com) शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष की आगामी फिल्म ‘हंगामा 2’ ( # hangaama 2 ) की रिलीज डेट तय हो गई है। इसकी जानकारी परेश रावल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी। परेश रावल ने लिखा-‘असीमित गड़बड़ी के लिए तैयार हो जाइये? प्रियदर्शन और रतन जैन वापसी कर रहे हैं सबकी पसंदीदा कॉमेडी, मनोरंजक फिल्म ‘हंगामा 2’ के साथ! ‘हंगामा 2′ 14 अगस्त को रिलीज होगी!’
‘हंगामा 2’ प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित साल 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ का दूसरा भाग हैं। ‘हंगामा’ में परेश रावल, आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और रिमी सेन मुख्य भूमिका थे। वहीं फिल्म के दूसरे भाग में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का यह पोस्टर शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। शिल्पा ने ट्वीट किया-‘सभी की पसंदीदा फिल्म ‘हंगामा 2′ का हिस्सा बनकर खुश हूं। आभार रतन जी का जिन्होंने फिर भी इस इंडस्ट्री से मुझे परिचित कराया। प्रियदर्शन सर के साथ पहली बार काम करने का अवसर मिला।’
फिल्म के इस पोस्टर को अभिनेता मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। ‘हंगामा 2’ एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता मीजान जाफरी इससे पहले फिल्म ‘मलाल’ में नजर आ चुके हैं। वहीं साउथ की अभिनेत्री परिणीता सुभाष इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। परिणीता इस फिल्म के अलावा ‘भुज:द प्राउड ऑफ इंडिया‘ में भी नजर आएंगी। वहीं शिल्पा शेट्टी लगभग 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ‘हंगामा 2’ अगले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रतन जैन द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन हैं। ( हि स )