मनीला,(media saheb)फ़िलिपींस के दक्षिण में जोलो द्वीप में रोमन कैथोलिक चर्च में बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हुए हैं।
रविवार की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान जोलो द्वीप पर स्थित ‘अवर लेडी आफ माउंट कार्मल’ चर्च में पहला बम विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे हुआ। इसमें ज़्यादातर लोग ग़ैर मिलिट्री के थे। विस्फोट के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने चर्च की घेराबंदी कर ली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। कुछ घायलों को हेलीकाप्टर से भी अस्पताल ले जाया गया है।
दूसरा विस्फोट कार पार्किंग में हुआ। जोलो द्वीप में इस्लामिक आतंकी सक्रिय बताए जाते हैं। अभी तक किसी ग्रुप ने विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। जोलो द्वीप में इस्लामिक बहुल समुदाय में अबू साय्यफ ग्रुप सक्रिय था। पिछले दिनों जनमत संग्रह में इस समुदाय ने अधिक आज़ादी की मांग की थी। (हि.स.)।