रायपुर (mediasaheb.com) कॅान्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया आज कॅान्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल माननीय भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात में बहुत से व्यपारीक मुद्दों पर चर्चा हुई। जो निम्नानुसार हैः-
1. कैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश के 6 लाख व्यापारीयों के ऑनलाईन (ई-कॉमर्स) व्यापार से जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है, जिस पर चर्चा करते हुए माननीय मुखमंत्री जी ने एक कार्यक्रम करने के लिए सहमति दी।
2. कैट सी.जी. चैप्टर ने व्यापारियों को उनके व्यवसाय दुकानों के सामने लगने वाले विज्ञापन बोर्ड पर लगने वाले शुल्क को भी हटाने पर भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक विचार दिये।
3 कैट सी.जी. चैप्टर ने 2019-24 उद्योग निति में उद्योगों को मिली राहत के लिये मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और आग्रह किया की प्रदेश के सारे छोटे-बड़े उघोगों को भी बिजली में राहत और डीजल में कर की कटौती लिये जाने की बात कही। जिससे प्रदेश के उद्योगों में उत्पादन लागत कम हो सकें और नये रोजगार का सृजन हो सकें, एवं किसानो की आय में भी वृद्धि होंगी ।
4. कैट सी.जी. चैप्टर ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया कि प्लास्टिक में सिंगल्स यूज के परिभाषा एवं पूरे हिन्दुतान में एक ही कानून लागू करने का आग्रह किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात में कैट के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अमर पारवनी, मगेलाल मालू, परमानंद जैन, अजय अग्रवाल एवं विजय गोयल इत्यादि शामिल थे।