(mediasaheb.com) कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज अमर पारवानी ने महामहिम राज्यपाल रमेश बैस जी त्रिपुरा राज्य से सौजन्य मुलाकात कर, दोनों राज्यों के व्यापार के विकास के बारे में महामहिम से चर्चा किया गया, जिसमें विशेषरूप से यह बात हुई कि दोनों राज्यो में उघोग और व्यापार को किस प्रकार आपसी सहयोग से बढ़ाया जा सकता है। जिससे दोनो राज्यों के उघोग एवं व्यापार बढ़े और आर्थिक विकास में सहायता हो, साथ-ही नये रोजगार का सृजन भी हो।
इस विषय मे महामहिम ने कैट सी.जी. चैप्टर को एक व्यापारी प्रतिनिधी मंडल के साथ त्रिपुरा राज्य आने का निमंत्रण दिया और त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करके राज्य के सांस्कृतिक, कला , पर्यटन, व्यापार एवं उघोग के सम्बंध में चर्चा कर दोनों राज्यो के विकास में भागीदार बनने को कहा।