रायपुर, (media
saheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ
ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी
संजय चौंबे बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) हमारे केंद्रीय
उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को तत्काल कार्रवाई करने और दालों की स्टॉक
सीमा को 200 मिलियन टन से 500 मिलियन टन तक बढ़ाने के लिए गहरा आभार और धन्यवाद व्यक्त करते
हुए कहा कि उनका ये त्वरित निर्णय देश के लाखों दाल विक्रेताओं को होने वाली
दिक्कतों से बचा लिया है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश
अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट ने कल श्री गोयल से केवल एक वीडियो
कॉन्फ्रेंस में अनुरोध किया था कि देश के दाल व्यापारियों को उपभोक्ता मामलों के
मंत्रालय की 2 जुलाई की अधिसूचना के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़
रहा था जिसके तहत दालों की स्टॉक सीमा को थोक विक्रताओं के लिए 200 मिलियन टन कर दिया गया था और खुदरा
विक्रेताओं के लिए 5 टन।
श्री पारवानी एवं दोशी ने कहा कि कल ही आयोजित वीडियो कांफ्रेंस
में कैट ने इस मामले को श्री गोयल के समक्ष रखा था और इस अधिसूचना को वापस लेने का
अनुरोध किया था, और कुछ ही घंटों में श्री गोयल ने यह त्वरित निर्णय लिया है
जिससे लाखों दाल व्यापारियों को राहत मिलेगी। देश भर के दाल व्यापारी
संघ श्री पीयूष गोयल के साथ पूरी तरह से खड़े हैं, और आशा करते हैं कि श्री गोयल दाल उद्योग
के जुड़ी अन्य मुद्दों पर भी जल्द संज्ञान लेने।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा कि अधिसूचना के प्रतिकूल
प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, व्यापारियों, आयातकों, किसानों और देश के अंतिम उपभोक्ता के हितों पर, हमने श्री गोयल से अनुरोध किया कि अधिसूचना
को जल्द से जल्द वापस लिया जाए क्योंकि इसे बिना हितधारकों से परामर्श किए ही लागू
किया गया है। श्री गोयल की त्वरित प्रतिक्रिया न केवल अनाज व्यापारियों बल्कि देश
के व्यापारियों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।For English News : the states.news
Wednesday, July 2
Breaking News
- नई फ्यूल पॉलिसी ने के तहत पहले ही दिन पुलिस ने जब्त की 80 गाड़ियां
- प्रदेश में किसानों को सतत रूप से हो खाद की आपूर्ति : मुख्यमंत्री साय
- अब्राहम अकॉर्ड से जुड़ने को तैयार बड़ा इस्लामिक देश, इजरायल से 77 साल की दुश्मनी खत्म?
- 1 जुलाई को शुरू हुआ था देश का सबसे बड़ा बैंक, जानिए क्या था मकसद और अब कहां-कहां तक फैल गया
- अकाली दल के वरिष्ठ नेता पर शिकंजा, पूर्व मंत्री के घर छापा, बेटा हिरासत में
- धीमी शुरुआत के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लौटे पवेलियन
- बरकत नगर में दबंगों ने बाइक का कागज मांगने पर दरोगा पर किया हमला, पिटाई कर वर्दी फाड़ी
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक
- लखनऊ में मां से मिलने पहुंचीं भानवी सिंह, दरवाजा नहीं खुला तो मचा हंगामा
- ऐसे खुला राज, नाबालिग छात्र से बनाती थी शारीरिक संबंध, मुंबई के बड़े स्कूल की टीचर का कांड