रायपुर, (media saheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ
ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,
अमर गिदवानी,
प्रदेश
अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,
कोषाध्यक्ष
अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि म.प्र. पुलिस ने एमेजॉन
ई-पोर्टल के माध्यम से गांजे की आपूर्ति के जिस रैकेट का भंडाफोड़ किया है, उसी मामले में म.प्र. सरकार ने कन्फेडरेशन
ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मांग के अनुरूप एक एसआईटी का गठन किया है, जिसका कैट ने स्वागत करते हुए इसे
म.प्र. सरकार का एक ईमानदार कदम बताया और कहा कि इससे ये पता चलता है कि
सरकार इस मामले की गहराई से जांच करेगी।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र
दोशी ने इस व्यवहारिक कदम के लिए म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और
म.प्र. के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि इस
पूरे मामले में सबसे अच्छा कदम, मनोज कुमार सिंह को एसआईटी का प्रभारी बनाना है जो एसपी भिंड
थे, जिनके नेतृत्व में मारिजुआना रैकेट का पता चला था और जांच के
दौरान अचानक उनको भिंड से भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया था।
श्री पारवानी और श्री दोशी ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा से अमेज़ॅान के
अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिनको प्राथमिकी में आरोपी के रूप में
नामित किया गया है। यह इसलिए अधिक आवश्यक है क्योंकि इस मामले के अन्य आरोपी बहुत
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। इसलिए अमेज़ॉन को लीवरेज क्यों दिया जाता है। डॉ मिश्रा
ने पहले स्पष्ट रूप से कहा था कि अमेज़ॅान के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर
रहे हैं, जिसका अर्थ है कि अमेजॅान जाँच से बच रहा है पर हमारे देश का
कानून उन्हें किसी अपवाद की अनुमति नहीं देता है। इसलिए, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और
एक स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए कि भारत कोई चलता फिरता देश नहीं है और कानून
कमजोर नहीं हैं, जैसा कि उन्होंने माना है और लिहाज़ा अमजोन को क़ानून के साथ
खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।(For English News
: thestates.news)
Saturday, July 12
Breaking News
- सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी का दाखिला गृह गांव के सरकारी स्कूल में कराया
- कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं स्पेशल टीमें, होगी संपत्ति कुर्क
- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज : सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम
- इटली ने पहली बार ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, इस यूरोपीय टीम की भी एंट्री
- भारत के पास 2 असीमित शक्तियां, 51 हजार नियुक्ति पत्र देकर क्या बोले पीएम मोदी
- ‘धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’, छांगुर बाबा मामलें को लेकर सीएम योगी का सख्त रुख
- बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते दिखीं जान्हवी कपूर
- भोपालवासियों को हज यात्रा के लिए जाना होगा इंदौर, वहीं से उड़ेगी फ्लाइट…
- सीरीज के अंतिम मैच में मंधाना और श्री चरणी पर होंगी नजरें
- कोरबा में बारिश के दौरान मरीज को खाट पर लिटाकर सात किलोमीटर पैदल चलना पड़ा