बलौदाबाजार/ रायपुर, (media saheb.com)। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला अस्पताल बलौदाबाजार में कैंसर (कर्क) रोग के नियंत्रण व बचाव हेतु स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में रायपुर से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि जायसवाल ने मरीजों की कैंसर संबंधित जांच की।शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की शिविर में कुल 42 लोगों का परीक्षण किया गया जिनमें से 7 पुरुष एवं 35 महिलाएं शामिल हुए। इसके साथ ही राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कैंसर के अतिरिक्त उक्त मरीजों का शुगर, रक्तचाप, नाक कान गला एवं मानसिक रोगों की भी जांच की गई।
इस जाँच शिविर में जिले में कैंसर का उपचार ले रहे मरीजों ने भी विशेषज्ञ चिकित्सक से अपना परामर्श किया। परीक्षण के दौरान 4 मरीज स्तन एवं एक मरीज ग्रीवा कैंसर के संबंध में संदेहास्पद पाए गए जिनकी आगे की जांच करवाई जाएगी। पूर्व के मरीज जिन्हें परीक्षण कर सलाह दिया गया उनमें एक मुख,चार स्तन और एक ओवरी कैंसर के मरीज थे। शिविर में नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी, सलाहकार डॉक्टर सुजाता पांडेय, जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु सहित स्टाफ नर्स मोनिका यादव शिव कुमारी गोस्वामी, भारती यादव, नाक कान गला विभाग से विनोद देवांगन गायत्री साहू सहित विनोद साहू,राजकुमार पटेल और कमलनाथ साहू ने सहयोग किया।