मुंबई, (mediasaheb.com) होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की नई फिल्म केसरी ने पहले दिन 21 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके बाक्स आफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, मगर दूसरे ही दिन फिल्म के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन 21.06 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म का दूसरे दिन का कारोबार 16.70 करोड़ ही रहा। इस तरह से दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में लगभग पांच करोड़ की गिरावट दर्ज हुई। ये गिरावट इसलिए अहम हो जाती है कि पहले दिन होली की छुट्टी होने की वजह से सिनेमाघर शाम तक बंद रहे थे और फिल्म का पहला शो शाम को पांच बजे के बाद शुरु हुआ था, फिर भी फिल्म 21 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही थी और दूसरे दिन पूरा समय मिलने के बाद भी फिल्म का कारोबार कम रहा। दो दिनों में कुल 37.76 करोड़ के कारोबार के बाद फिल्म के लिए शनिवार और रविवार के दिन बेहद अहम हो गए हैं।
फिल्मी कारोबार के जानकार मानते हैं कि अब फिल्म का भविष्य इन दोनों दिनों के कारोबारी आंकड़ों पर निर्भर होगा। हालांकि जानकारों की राय में इस बात की पूरी संभावना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के आंकड़े एक बार फिर बीस करोड़ से आगे जाएं। फिल्म के सौ करोड़ वाली फिल्मों के क्लब में जाने की संभावना भी शनिवार और रविवार के आंकड़ों पर निर्भर हो गई है। सरागढ़ी के विश्व प्रसिद्ध युद्ध में दस हजार अफगानी सैनिकों का मुकाबला करने वाले 21 सिखों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिका है। परिणिती चोपड़ा परदे पर पहली बार नजर आई हैं, लेकिन उनकी भूमिका को मेहमान कलाकार का दर्जा दिया गया है। करण जौहर की कंपनी में बनी इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।(हि स)।